संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना के फुलवरिया गांव में मंगलवार को कदाने नदी में स्नान करने गया एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। जबकि दो किशोर को एक स्थानीय महिला की तत्परता से बचा लिया गया। मृत किशोर गांव के ललन कुमार सिंह के 16 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार है।
परिवार के अशोक कुमार सिंह ने बताया की रजनीश गांव के ही दो दोस्त रीतेश कुमार व चुन्नू कुमार के साथ नदी में स्नान करने गया था। नहाने के दौरान तीनो किशोर कुछ देर बाद नदी मे पूर्व मे जेशीबी मशीन से खुदाई के कारण उस गहरे खाई मे डूबने लगा। तीनों नदी मे ही बचाने के लिए चिल्लाने लगा तभी पास मे कपरा धो रही रामनाथ पासवान की पत्नी अपनी शाल उतार कर डूबे बच्चों के बीच फेंकी उस बीच रीतेश व चून्नू शाल के सहारे पानी से बाहर आ गया जबकि रजनीश पानी मे डूबता चला गया । इस बीच गाँव के सैकड़ों लोग नदी के तट पर पहुंच कर रजनीश को पानी से बाहर निकाला।
हल्की साँस चलता देख परिवार के लोगों ने एसकेएमसीएच ले गया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद अहियापुर पुलिस ने परिवार के लोगो का बयान लेकर शव को पोष्टमाटर्म कराकर परिजनो को शव शौंप दी।
महिला को किया जाएगा सम्मानित
कुढ़नी बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि नदी मे दो बच्चों को डूबने से बचाने वाली महिला को आने वाले 26 जनवरी को प्रखण्ड परिसर मे सम्मानित किया जाएगा । साथ ही जिलाधिकारी के यहाँ भी महिला की सराहनीय कार्य को ले सम्मानित करने की अनुशंसा की जाएगी।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.