शौच को गय बच्चे की डूबने से मौत

संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना क्षेत्र के रघनाथपुर मधुबन पंचायत स्थित सीतारामपुर मनियारी गांव में एन एच 28 के किनारे झुग्गी मे रह रहे फुटपाथी चाय दुकानदार विन्देश्वर साह के पांच वर्षीय पुत्र मुस्कान कुमार की मौत सोमवार को शौच से लौटने के दौरान बगल के गढ़े मे भड़ा पानी में डूबने से हो गया। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि कालीकांत झा ने बताया कि विन्देश्वर साह भूमिहिन के साथ – साथ गरीबी से जुझ रहा है। वो मनियारी टॉल प्लाजा व काजी इंडा चौक के बीच स्थित एनएच 28 सड़क किनारे झुग्गी मे चाय दुकान चलाकर अपनी एक वर्षीय पुत्री व पांच वर्षीय पुत्र व पत्नी का भरन पोशन करता है।

उसके पास न पैसे है न जमीन जिससे व शौचालय विहीन होने से बच्चे समेत खुद पति-पत्नी बाहर ही शौच को जाता था। सोमवार की करीब 11 बजे दिन मे घर मे कुछ बताए बिना मुस्कान शौच को निकल गया। शौच के बाद वह बगल मे जेसीबी से खुदाई की गई गढ़े मे लगे पानी मे चला गया। किन्तु किनारे मे पांच फिट गढ़े होने से उसी पानी मे डूब गया। इधर पिता व मां को पुत्र को काफी देर घर मे नही दिखाई देने पर खोज मे लग गए। जब उस गढ़े के पास गया तो मुस्कान का चप्पल बाहर देखा। इसके बाद पानी मे तलाश किया तो मुस्कान का शव बरामद किया। यह खबर नय वर्ष पर क्षेत्र वासियों को काफी पीड़ादायक रही। तथा सरकार व जनप्रतिनिधि की गरीबों के लिए किया गया वादा का पोल खोल कर रख दी है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply