संतोष कुमार गुप्ता
मीनापुर: थाना क्षेत्र के चक्रशुल- महदेइया मोड़ पर रविवार की रात दर्दनाक हादसा हुआ। भोज खाने आ रहे युवक का बाइक से गिरकर मौंत हो गया। वह भोज खाने जा रहा था। मृतक की शिनाख्त चकजमाल गांव के भंगीलाल साह के पुत्र नागेंद्र साह(28 वर्ष) के रूप मे हुई है। महदेया-चकजमाल मोड़ पर बाइक घुमाते वक्त उसका संतुलन बिगड़ गया। नागेंद्र बुरी तरह जख्मी हो गया।मीनापुर सीएचसी मे प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख उसे पीएमसीएच भेज दिया गया। गांधी सेतु पुल पार करने से पहले ही नागेंद्र ने दम तोड़ दिया। शव गांव मे पहुचते ही कोहराम मच गया। लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। पत्नी रिंकू देवी चित्कार मार कर रोने लगी। पुत्र रंधीर कुमार,पुत्री सपना कुमारी व साजन कुमारी रोते रोते बुरा हाल है। परिजनो ने पुलिस केश करने व पोस्टमास्टर्म से इंकार कर दिया है।दुसरी घटना मे दरहीपट्टी मे सड़क दुर्घटना मे मानिकपुर पंचायत के उपमुखिया शारदा देवी का पति फगुनी भगत (55 वर्ष) जख्मी हो गया।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.