Site icon

नहाने के दौरान दो किशोरी की डूबकर मौत

खगड़िया के समीप बूढ़ी गंडक में हुआ हादसा

खगड़िया। बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गई दो किशोरियां नदी की तेज धारा में बह गयीं। घटना के बीस घंटे बाद इसमें से एक सुषमा कुमारी के शव को स्थानीय गोताखोरो ने बरामद कर लिया है। वही, दूसरी मोनी कुमारी के संबंध में अभी तक कोई किसी को कुछ भी ज्ञात नही है। घटना खगड़िया के गोगरी के समीप की है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Exit mobile version