Site icon

जहानाबाद की पल्लवी युवतियों की आइकॉन बनी

जहानाबाद। कहतें हैं कि इरादा पक्का है तो हौसले को उड़ान मिल ही जाता है। जहानाबाद जिले के धनगावां गांव की पल्लवी ने इसे हकीकत में साबित कर दिखाया है। दिल्ली द्वारा आयोजित मिसेज साउथ एशिया इंडिया कंटेस्ट के फाइनल राउंड में पल्लवी के चयन ने उसके सपनों को मानों पंख लगा दिए हैं। देश की 5000 महिलाओं में पल्लवी टॉप 30 में जगह बनाने में कामयाब हुई है

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Exit mobile version