बात 3 दिसंबर 1971 की है। शाम के ठीक 5 बज कर 45 मिनट हुए थे। अमृतसर एयरबेस पर सभी कुछ पहले की तरह सामान्य था। अचानक आसमान में एक फाइटर जेट मंडराने लगता है। कोई कुछ समझ पाता। इससे पहले ही हमला हो गया। दरअसल, यह फाइटरजेट पाकिस्तान का था और पाकिस्तान की वायुसेना ने भारत के अमृतसर एयरबेस पर धाबा बोल दिया था। अमृतसर के एयरबेस पर हुए हमला के बाद 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हो गया था और यह युद्ध 13 रोज चला था। लेकिन इसकी पृष्टभूमि बहुत लम्बी और दिलचस्प है। देखिए इस रिपोर्ट में…
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.