केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मुख्यालय को सील कर दिया गया है और साथ ही कहा जा रहा है कि, CRPF के एक वरिष्ठ अधिकारी के निजी कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उसके बाद मुख्यालय को सील करने का फैसला लिया गया है। अधिकारियों की माने तो, मुख्यालय में विशेष महानिदेशक (SDG) पद पर कार्यरत अधिकारी का निजी सचिव संक्रमित पाया गया है, इसलिए अर्द्धसैन्य बल ने इमारत को सील कर दिया है।
उन्होंने बताया कि, जो अधिकारी इमारत में कार्यरत है, उन्हे रविवार को परिसर के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही CRPF ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित इमारत को चिकित्सकीय दिशा निर्देशों के अनुसार समयबद्ध तरीके से सील करने के लिए जिला निगरानी अधिकारी को सूचित भी कर दिया है। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यालय की इमारत में कार्यरत कर्मचारियों की पहचान भी की जा रही है, जो कोरोना पॉज़िटिव कर्मचारी की संपर्क मे आए है।
आपको बता दें कि, शनिवार को CRPF की दिल्ली की बटालियन के 12 और जवान कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। ये सभी जवान मयूर विहार फेज-3 में स्थित 31वीं बटालियन के सदस्य है। इसके साथ ही CRPF के जवानों के संक्रमण का आंकड़ा 120 के पार पहुंच गया है। जबकि, अभी 150 जवानों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.