मुजफ्फरपुर। ठंड का असर आदमी ही नही बल्कि, फसल और पेंड़ पौधो पर पड़ने लगा है। जानकार बतातें हैं कि तापमान में निरंतर हो रही गिरावट लीची की फसल के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। बढ़ती ठंड से समय से मंजर आने पर खतरा मंडराने लगा है।
अमूमन 15 जनवरी के बाद से लीची में मंजर आने लगता है। लेकिन इस बार जो स्थिति बनती दिख रही है उस आधार पर विशेषज्ञों का मानना है कि लीची में मंजर में 15-20 दिनों तक बिलंब हो सकता है। बतातें चलें कि लीची की फसल पर तापमान के उतार चढ़ाव का बहुत असर पड़ता है। मंजर निकलने से लेकर दाना आने तक अधिकतम तापमान 20 डिग्री से ऊपर रहने पर अच्छी क्वालिटी की लीची होती है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.